किरण राव के बाद रील लाइफ बेटी संग जुड़ रहा है नाम

Blog Entertainment

आमिर खान हमेशा से अपने समय को लेकर पाबंद रहते है इसीलिए बॉलीवुड मे उन्हे मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. आमिर खान की पर्दे पर की जिंदगी जितनी सीधी रही है, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उलझी रही है.आमिर खान का नाम इस साल चर्चा मे तब आया जब उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने का ऐलान कर दिया था.

दोनों ने अलग होकर किया अपने फैंस को हैरान।

वही साल के अगस्त महीने मे दोनों पति पत्नी एक दूसरे से अलग होकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था.भले ही दोनों पति पत्नी का अब तलाक हो गया हो लेकिन दोनों अभी भी अच्छे दोस्त है.

किरण राव से पहले आमिर ने रीना दत्ता से की थी शादी।

जानकारी के लिए बता दे कि आमिर खान किरण राव से पहले रीना दत्ता से शादी कर चुके थे. जिससे उन्हे ईरा और जुनैद नाम का दो बच्चा भी है.रीना से अलग होने के बाद उन्होंने दिसंबर 2005 मे किरण से शादी की थी. जिससे उन्हें एक बेटा भी प्राप्त है. जिसका नाम आजाद है.

आमिर खान तीसरी शादी करने जा रहे है ?

आमिर खान ने अब तक दो शादियां की थी और दो बार उनका तलाक हुआ था, लेकिन अपनी तीसरी शादी की खबर से है एक बार फिर से आमिर चर्चा मे आ गए है.

इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है आमिर।

इस वक्त आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग कर रहे हैं. उनके इस फिल्म के पर्दे पर आने का इंतजार उनके फैंस द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है. फिल्म ‘3 इडियट्स’ के बाद पहली बार आमिर और करीना एक साथ कोई फिल्म में काम कर रहे है.परंतु फिल्म से अधिक सुर्खियां उनकी तीसरी शादी बटोर रही है. सोशल मीडिया पर जो यह अफवाहो का बाजार गर्म हुआ है. सभी लोग इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे है,कि कौन सी एक्टर्स उनकी जीवन संगिनी बनने जा रही है.

0Shares