अरबाज और उनकी गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Entertainment

अरबाज खान एक भारतीय कलाकर-निर्माता हैं। अरबाज का फिल्मी करियर तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह बॉलीवुड में एक सफल निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। अरबाज की शादी उनकी कथित प्रेमिका मॉडल-अभिनेत्री मलाइका अरोरा से हुई थी। पर अब उनदोनों ने तलाक ले लिया। वर्तमान में अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल-एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ काफी खुश हैं और दोनों अभी मालदीव में एन्जॉय कर रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो

अरबाज और उनकी गर्लफ्रैंड जॉर्जिया एंड्रियानी का फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता आया है। अब उनके मालदीव वेकेशन की भी तस्वीर धूम मचा रही है। तस्वीर में दोनों काफी खुश और अच्छे लग रहे हैं। उनके फैंस भी इस तस्वीर को शेयर करना नही भूल रहे हैं।

अरबाज ने किया फ़ोटो शेयर

अरबाज खान ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘Enjoyed our stay at the Amaya Kuda Rah.. Thank you for the wonderful hospitality’. मालदीव के वादियों की यह रोमांटिक तस्वीर बड़ी ही प्यारी लग रही है। अक्सर अरबाज अपनी और अपनी गर्लफ्रैंड की तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

View more photos on Instagram

अरबाज का कैरियर रहा है शानदार

खूबसूरत गर्लफ्रैंड के साथ उनका कैरियर भी शानदार रहा है। भले ही बतौर अभिनेता कुछ खास ना रहा हो लेकिन वह एक सफल निर्माता जरूर हैं, साल 2010 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन के तहत सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का निर्माण किया, जोकि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई | अरबाज के प्रोडक्शन की पहली फिल्म दबंग ने कमाई के मामले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी थी। इतना ही नही उन्हें अपनी पहली फिल्म दबंग के लिए सबसे मनोरंजक फिल्म के तहत राष्ट्रिय पुरस्कार भी मिला था।

0Shares