दुनिया में बढ़ती आबादी के कारण जगह कम पड़ती जा रही है। ऐसे में इंसानों ने पेड़ो की कटाई शुरु कर दी है। पिछले कई दशकों से पेड़ों ती कटाई के वजह से प्रदूषण और गलोबल वार्मिग में भी बड़ोतरी देकने को मिली है। कहा जाता है कि पेड़ लगाने से हरियाली रहती है तो प्रदूषण भी कंट्रोल में रहता है। और अगर आप गर में पेड़ लगा रहे हैं तो इससे वहां रहने वाले लोग भी स्वस्थ रहते हैं। कुछ ऐसे पेड़ होते हैं जो आपकी सेहत को कापी फायदा पहुंचाते हैं। ऐसे ही एक पेड़ का नांम है स्नेक प्लांट। स्नेक प्लांट आपके घर की खुबसूरती को बढ़ाता ही है इसके साथ ही वो हवा की गुणवत्ता को सुधारने का भी काम करता है। आज हम जानेंगे कि किस तरह से स्नेक प्लांट हमारे लिए फायदेमंद है-

हवा को करता है फिल्टर

स्नेक प्लांट घर के अंदर की हवा को फिल्टर करने में मदद करता है। इस पौधे की खास बात ये है कि यह उन चुनिंदा पौधों में से एक है जो रात में कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल सकते हैं। यही वजह है कि घर की सजावट के लिए ये पौधा बेस्ट ऑप्शन है।
हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट टॉक्सिक एयर पोल्यूटेंट्स को हटाने में मदद करने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है। ये हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, जाइलिन और टोल्यूनि जैसे प्रदूषकों को अब्सॉर्ब कर सकता है। इसके अलावा स्नेक प्लांट एयर एलर्जी के खिलाफ एक प्रभावी बचाव के रूप में भी काम करता है।
स्नेक प्लांट रखने का तरीका

स्नेक प्लांट एक ट्रापिकल एरिया प्लांट है। जिसके वजह से इसे ज्यादा पानी की जरुरत नहीं पड़ती है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब मिट्टी के ऊपर की परत सूख जाए तो पानी डालें। अगर आप अन्य पौदों की तरह इनमें पानी डालेंगे तो ये खराब हो सकता है।
सीधी धीप में रखने से बचे

स्नेक प्लांट को ज्यादा देर धूप में नहीं रखना चाहिए। इसें ऐसे जगह रखना चाहिए जहां सूरज की सीधी रोशनी नहीं आएं। इसी वजह से इस प्लांट को हम इनडोर भी सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साथ हमें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे इसके कान्टेक्ट में ना आएं क्योकिं इसकी पत्तियां थोड़ी जहरीली होती है।