हॉलीवुड पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के ज़िन्दगी के पन्ने किताब के ज़रिये होंगे आपसे रूबरु

Entertainment

हॉलीवुड की मोस्ट फेमस सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार चर्चा का विषय बन गई है। पॉपस्टार ब्रिटनी कई बार अपनी निजी जिन्दगी और काम को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह है 112 करोड़ की डील जिसे उन्होने पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster  के साथ एक किताब के लिए साइन की है। इस किताब की खास बात ये है कि इसमें ब्रिटनी अपने जिन्दगी की राज खुद बताती नजर आएंगी।

किताब से खुलेंगे पॉपस्टार के अनसुने किस्से

पीपल मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटनी ने ये डील 120 करोड़ रुपए में साइन किए हैं। फेमस पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster ने इस किताब का राइट ले लिया है। सिंगर ब्रिटनी की जिन्दगी अक्सर विवादों से घिरी रही है। उनके बारे में मैगजीन और न्यूज पेपर में कई बार खबरें छापी गई हैं। लेकिन अब वो खुद अपनी जिन्दगी के राज पर से पर्दा हटाते दिखेंगी। इस किताब में सिंगर के करियर, रिलेशनसिप और कंजर्वेटरशिप के दौरान आए उतार- चढाव के बारे में जिक्र किया जाएगा। बता दें ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर आधारित ये किताब को अबतक की सबसे बड़ी बुक होने का दावा किया जा रहा है।

ब्रिटनी कंजर्वेटरशिप से हुई आजाद

साल 2021 में ब्रिटनी को कंजर्वेटरशिप से आजादी मिल गई थी। ब्रिटनी को 13 साल अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के अधीन कंजरवेटरशिप से आजादी मिल गई थी। लॉस एंजेल‍िस काउंटी सुप‍रीरियर कोर्ट के जज ब्रैंडा पेनी ने पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के कंजर्वेटरशिप को खत्म करने का फैसला सुनाया। सिंगर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था  कि किस तरह से वो अपने पिता के अंदर कंजर्वेटरशिप में रात में ठीक से सो नहीं पा रही हैं। हर दिन रोती रहती हैं।  उनका मानना था कि कि इससे उनका कोई फायदा नहीं हुआ है बल्कि उन्हे नुकसान सहना पड़ रहा था। बता दें पिता जेम्स स्पीयर्स साल 2008 से ही ब्रिटनी के पैसों और निजी जिन्दगी पर अधिकार रखे हुए थे।

कंजर्वेटरशिप क्या होता है ?

अमेरिकी कानून के अनुसार किसी बुजुर्ग या मानसिक रुप से बीमार शख्स को उसके कामकाज निपटाने के लिए कोर्ट की ओर से एक गार्जियन दिया जाता है। जिसे कंजर्वेटरशिप कहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार ब्रिटनी ने अपने बाल काट दिए थे और वहीं एक बार फोटोग्राफर्स पर हमला कर दिया था. ब्रिटनी की हालत ठीक नहीं देखते हुए कोर्ट ने सिंगर के पिता को उनकी संरक्षणता दे दी थी. लेकिन अब सिंगर के डिमांड के बाद कार्रवाई में उन्हे इससे आजादी दे गई थी।

ब्रिटनी स्पीयर्स की किताब को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी जा सकती है। सिंगर के अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में फैंस हैं। उनके गानों से लेकर फोटों को वायरल होने में वक्त नहीं लगता। ऐसे में उनके जिन्दगी पर आधारित किताब का सभी को इंतजार रहेगा।

0Shares