22 फरवरी 2022 को दादा साहेब फालके पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई। ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है। दादा साहेब फालके पुरस्कार फिल्म जगत में सर्वोच्च पुरस्कार है। इसे हर साल केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाता है।
दादा साहेब फालके को हिन्दी सिनेमा का फॉदर माना जाता है। उन्होने हिन्दी जगत की सबसे पहली फिल्म को बनाया था। उन्होने अपनी पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र को 15 हजार के बजट में बनाया था। साल 1969 में सिनेमा के विकास में योगदान देने वाले फिल्मी हस्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार का शुभारम्भ किया गया था।
इस साल के फेस्टिवल में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्त मल्होत्रा और कियारा आडवानी के साथ कई बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर से नवाजा गया।
Congratulations to ‘Pushpa: The Rise’ for winning the award for Film Of The Year at Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards2022. Your hard work and perseverance have paid off. #dpiff #dpiff2022 #dpiffawards #dpiffdiaries #dpiffglimpse #dpifflegacy #dpiffawards2022 pic.twitter.com/XSIKCYa23T
— Dadasaheb Phalke International Film Festival (@Dpiff_official) February 20, 2022
इन सितारों को मिला अवार्ड

फिल्म ऑफ द ईयर– फिल्म पुष्पा द राइज को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर से नवाजा गया।
बेस्ट अभिनेता- रणवीर सिंह को फिल्म 83 में दमदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के कैटेगरी में पुरस्कार मिला।
बेस्ट अभिनेत्री- फिल्म मिमी के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी स्टारर फिल्म शेरशाह को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अदर राउंड
बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष को स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक को डायरेक्ट करने के लिए बेस्ट डायरेक्ट के सम्मान से नवाजा गया।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर- जयकृष्ण गुम्मड़ी, फिल्म- हसीना दिलरुबा
सहायक भूमिका(अभिनेता)- सतीश कौशिक को फिल्म कागज में सर्पोटिंग एक्टर का मिला अर्वाड
सहायक भूमिका( अभिनेत्री)- लारा दत्ता को फिल्म बेल बॉटम के लिए मिला अवार्ड
निगेटिव रोल– आयुष शर्मा, फिल्म- एंटीम: द फाइनल टुथ
पीपुल्स चाइल्ड बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दसानी
पीपुल्स चाइल्ड बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदान
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी, फिल्म- तड़प
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज- कैंडी
वेब सीरीज बेस्ट एक्टर- मनोज वाजपेयी को द फैमिली मैन 2 के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अर्वाड मिला।
वेब सीरीज बेस्ट एक्ट्रेस- रवीना टंडन को अरण्यक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला।
बेस्ट पार्श्व गायक- विशाल मिश्रा
बेस्ट पार्श्व गायिका- कनिका कपूर
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म- पौली
बेस्ट टेलीविजन ऑफ द ईयर- अनुपमा
टेलीविजन बेस्ट एक्टर– शहीर शेख को सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे के लिए मिला दादा साहेब पुरस्कार
टेलीविजन बेस्ट एक्ट्रेस- श्रद्धा आर्या, कुंडली भाग्य
होनहार एक्टर ऑफ टेलीविजन- धीरज कपूर
होनहार एक्ट्रेस ऑफ टेलीविजन- रुपाली गांगुली
क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म– सरदार उद्दम
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर– सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी