डिटर्जेंट का इस्तेमाल इन कामों में भी कर सकते हैं

Blog

डिटर्जेंट पाउडर साफ़ सफाई के लिए बहुत ही आवश्यक वस्तु है। इसका प्रयोग साधारण तौर पर कपडे धोने के लिए किया जाता है।
अक्सर लोग इसका इस्तेमाल बस कपड़े को साफ करने में ही करते है। पर आज हम आपको डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल अन्य कामों में भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल सफाई करने के साथ-साथ कीड़ों को भगाने के लिए भी आसानी से किया जा सकता है।

कीड़ो को दूर रखता है डिटर्जेंट पाउडर
हम अपने घरों में विभिन्न किस्मों के पौधों को जरूर लगाते हैं पर इन पौधों में कीड़े लगने की समस्या हमेशा बनी रहती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर एक अच्छा विकल्प है। डिटर्जेंट पाउडर में मौजूद तेज महक और खट्टेपन की वजह से कीड़े दूर भागते हैं। इसके लिए आप डिटर्जेंट पाउडर का एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

स्प्रे के लिए आवश्यक चीजें
आपको स्प्रे बनाने के लिए डिटर्जेंट पाउडर-2 चम्मच,बेकिंग सोडा-1 चम्मच, पानी-2 लीटरस्प्रे बोतल-1 की आश्यकता होगी। इस सभी चीजों की मदद से आप एक अच्छा घोल तैयार कर सकते हैं।

घोल बनाने की विधि
सबसे पहले आपको 2 लीटर पानी में डिटर्जेंट पाउडर को अच्छे से घोल लेना होगा। उसके बाद इसमें बेकिंग सोडे को भी अच्छे से मिला लीजिए। फिर तैयार घोल को स्प्रे बोतल में डालकर कुछ देर छोड़ दीजिए। कुछ समय बाद तैयार घोल से पौधों पर छिड़काव कीजिए। अब आप इसके चमत्कारी प्रभाव को देख पाएंगे। कीड़े मिनटों में पौधों से भाग खड़े होंगे। यह कीड़ो को भगाने का काफी सरल उपाय है। इससे आप अपने रसोईघर के कीड़ों को भगाने में भी कर सकते हैं।

साफ सफाई में भी उपयोग
डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग साफ सफाई में भी किया जा सकता है। अपने घर के फर्श को साफ करने का यह उत्तम उपाय है। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छा मिश्रण तैयार कर लीजिए। उसके बाद इसे अपने घर के फर्श पर डाल दीजिए। कुछ देर बाद जब आप इसे साफ करेंगे तो कमाल की सफाई आपको दिखेगी और इसकी खुशबू भी घर में फैलेगी।
अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें

0Shares

1 thought on “डिटर्जेंट का इस्तेमाल इन कामों में भी कर सकते हैं

  1. Here’s How TOP 1% Of Marketers Make Profits

    Hey,

    Did you know… that Online Learning is the quickest growing market in the education industry with a whopping 900% growth rate since 2000?

    You’ve already left a lot of money on the table (and are leaving even more with each passing day) if you haven’t tapped into this market.

    Click here to see how the TOP MARKETERS are doing it. https://bit.ly/Generate_Income

Comments are closed.