कोई चलता पदचिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है

Blog Entertainment

आयुष्मान खुराना और पी खुराना

आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है। आज उन्हे किसी की अपना पहचान बताने की जरुरत नहीं पड़ती। वहीं उनके पिता पी खुराना एक एस्ट्रोलॉजर हैं। अपनी फिल्ड में पी खुराना का भी बड़ा नाम है। आयुष्मान के पिता ने कभी उन्हे इस करियर को चुनने के ले मजबूर नहीं किया। उन्होने हमेशा आयुष्मान को अपने मन का करने को कहा। जिसके बदौलत आज आयुष्मान ने अपनी पहचान बना ली है।

रणवीर सिंह और जगजीत सिंह

रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह मुंबई के नामी रियलस्टेट बिडजनेसमैन हैं। आगर रणवीर सिंह चाहते तो अपने पिता के बिजनेस में शामिल हो सकते थे। लेकिन उन्होने अपने टैलेंट को पहचाना और और अलग फिल्ड में अपना करियर बनाया। आज रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर में से एक हैं। उन्होने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके स्टाइलिंग सेंस और एनर्जी को लेकर वो काफी चर्चा में रहते हैं।

अंगद बेदी और बिशन सिंह बेदी

अंगद बेदी एक भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल है। उन्होने फिल्म पिंक और गुंजन में अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अंगद बेदी के पिता का नाम बिशन बेदी है और क्रिकेट जगत में काफी पापुलर है। अंगद बेदी अगर चाहते तो उनकी राह क्रिकेट फिल्ड मे काफी आ,न हो सकती थी। लेकिन उन्होने बिल्कुल ही अलग रास्ता चुना और अपनी मेहनत और लग्न से पहचान बनाई।

सैफ अली खान और मंसूर अली खान पटौदी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे सैफ अली खान को कई साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी उन्हे लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। उनके फैंस हो या फिर फिल्मकार सभी पर्दे पर लाना चाहते हैं। .सैफ अली खान का पारिवारिक संबंध नवाबों के खानदान से है। यदि वो चाहते तो अपने पुरखों द्वारा बनाए गए शाही राज्य को सैफ आगे ले जा सकते थे लेकिन सैफ ने अपने दम पर करियर बनाया।

 सैफ अली खान के पिताजी का नाम मंसूर अली खान पटौदी था जो एक वक्त के ले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। सैफ अली खान के पिता ने हमेशा अपने बेटे का साथ दिया और उन्हे करियर में आगे बढ़ने का हौसला देते थे।

रितेश और विलासराव देशमुख

रितेश देशमुख के पिता दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अक्सर राजनिति में देखा गया है कि पिता अपने पुत्र अपने बाद सत्ता संभालने के लिए आगे बढ़ाता है। लेकिन रितेश के पिता विलासराव देशमुख ने अपने बेटे क कभी इस बात के लिए मजबूर नहीं किया। आज रितेश देशमुख बॉलीवुड के जाने माने एक्टर में से एक हैं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग स्किल के लिए रितेश सभी डायरेक्टर की पसंदीदा एक्टर बन चुके हैं। 

0Shares