सिर्फ 200 रुपए रोज निकालें और 30 साल बाद मिलेंगे 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए, ऐसे बनेंगे CROREPATI

‘मैंने पक्षियों, शराब, एवं तेज कारों पर बहुत सारा पैसा खर्च किया औरबाकी पैसे यूं ही गंवा दिए।’यह बात जॉर्ज बेस्ट ने कही थी जो की काफी मशहूर हुई थी। कई लोग जिन्हें पैसे की तंगी का सामना करना पड़ता है उनकी जिंदगी एक फुटबॉल खिलाड़ी जैसी हो सकती है। उन्हें लगता है कि उनके इतने सारे खर्च हैं तो वे कैसे कुछ बचा सकते हैं? इस फाइनैंशली प्रॉब्लमैटिक माइंडसेट से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। सेविंग, आपकी फाइनैंशल सिक्यॉरिटी के लिहाज से और एक बड़ी रकम तैयार करने के लिए जरूरी है। सेविंग के बिना, आपकी फाइनैंशल जिंदगी बहुत बड़े खतरे में पड़ सकती है। इसलिए, आपको इस तरह के माइंडसेट से बाहर निकलने के तरीके ढूंढने चाहिए। यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिसकीसहायता से आप अपनी सेविंग को और बेहतर बना सकते हैं।

PPF Account: 

(PPF) पब्लिक प्रॉविडेंट फंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी स्माल सेविंग स्कीम है जिसको लेकर की निवेशकों को किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं रहता है. औरलंबे समय तक निवेश करने के लिए ये एक बेहद अच्छा विकल्प है. रिटायरमेंट के समय भी इसका बहुतबड़ा फायदा मिलता है. अन्यकीतुलनामें इसमें बहुत ज्यादा फायदा तो नहीं मिल पाता है परन्तु इससे मिलने वाली आया टैक्स फ्री होती है. साथही साथ80 सी के तहत इस पर टैक्स मैंभी छूट ली जा सकती है. भारतीय आयकर की धारा के तहत इस पर मिलने वाला ब्याज भी कर रहित होता है|

चलिएअबएक कंजर्वेटिव इन्वेस्टर का ही उदाहरण ले लेते हैं जो कीअपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है,अबइसकी खासियत क्या है- जो निवेश किया गया पैसा है उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि बिल्कुल टैक्स फ्री रहती है. और अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं, तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. औरअब नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल केसमय में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए हो जातीहै. और15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.

पीपीएफ(PPF)  खाते से एक करोड़ रुपये पाने के लिए निवेशक कोपुरेपच्चीससाल तक पैसे जमा करने होते हैं और इस समय 7.1 प्रतिशत की दर से मिलने वाले ब्याज पर गणना करने केबादउसे यह रकम मिल सकती है. यदि यह माना जाए कि कोई व्यक्ति कुल25 साल तक 1.5 लाख रुपये हर वर्ष निवेश करता है तो उसे अंत में 1 करोड़ रुपये वर्तमान ब्याज दर के अनुसार मिलेंगे. औरइस पर ज्यादा समय के लिए चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है. जिससे कीयह रकम बढ़कर एक करोड़ रुपये हो जाती है.

Mutual Funds SIP investment:

SIP(systematic investment plan) एक सिस्टमैटिक निवेश की स्कीम है, जिसमें की आप पहले से हीतय म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) स्कीम में एक खास अंतराल पर एक तय राशि हीनिवेश करते हैं. निवेश का खास अंतराल अथवा मासिक या त्रैमासिक आधार पर होते हैं. फिर एक एसआईपीपूरे निवेश के दौरान आपकी कुल निवेश लागत का औसत निकालता है. ये आपको अपनी वित्तीय सीमा के मुताबिक, अपनी निवेश योजना (How do choose the right date for SIP) को चुनने की सुविधा भी प्रदान करता है. 

यदि आपको हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स एसआईपी में निवेश करना है तो आपके निवेश की कुलवैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. और यहां 10 फीसदी वार्षिक रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न लगभग1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा. किन्तु, एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव भी मानते हैं. 

तो फिर 2 करोड़ कहां और कैसे मिलेंगे?

डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है.और इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए हो जातीहै और 30 साल में यही पैसा बढ़कर लगभग 02 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए हो जाएंगे.

Exit mobile version