एक सुखद स्वभाव वाला व्यक्ति के मन में दूसरों के लिए चिंता जरूर होती है। वह दूसरों के लिए दयालु भी होता है।
ऐसे लोग दूसरों के प्रति संवेदनशील होते हैं। जब भी लोगों को उनकी ज़रूरत होती है वे अपने आसपास के लोगों की मदद करते हैं और कभी भी दूसरे लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए अपनी सीमा से बाहर जाने से संकोच नहीं करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही IAS अधिकारी रमेश घोलप के उस तस्वीर के बारे में बताएंगे जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
जमीन पर बैठी तस्वीर
दरअसल, IAS अधिकारी रमेश घोलप की एक तस्वीर इनदिनों इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है। इस तस्वीर में आईएएस अधिकारी जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस खूबसूरत तस्वीर को आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि, “तजुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है। संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखे हैं। तस्वीर में एक वृद्ध भी हैं जिनका हाथ रमेश घोलप के हाथ में है।
तस्वीर हो रही है वायरल
यह तस्वीर अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लोग आईएएस अधिकारी रमेश घोलप की खूब तारीफ कर रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है रमेश घोलप अपनी इनोवा कार से बाहर निकलते हैं और एक सड़क किनारे बुजुर्गों के साथ जमीन पर बैठकर ही बात करने लगते हैं। बात करने के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान है। ताज्जुब की बात तो यह है कि उनके बॉडीगार्ड गाड़ी में ही बैठे हैं और यह अधिकारी बड़े सादगी के साथ सड़क के किनारे बैठे हुए हैं।
लोगों को तस्वीर पसंद
सोशल मीडिया के यूजर्स अब इस तस्वीर की तारीफ अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसी सादगी उन्होंने पहले कभी नही देखी है। वहीं कुछ यूजर इस सादगी को बहुत ही खूबसूरत बता रहे हैं।
वर्तमान में SDM पद पर रमेश
आईएएस रमेश घोलप मूलतः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित महागांव के रहने वाले हैं।फिलहाल वह झारखंड के खूंटी डिस्ट्रिक्ट में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हैं। गरीबी से संघर्ष कर आईएएस बने रमेश घोलप ने पिछले साल बतौर एसडीओ बेरमो में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन्होंने अभाव के बीच ना सिर्फ आईएएस बनने का सपना देखा, बल्कि इसे अपनी मेहनत से सच भी कर दिखाया। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।