हबल टेलिस्कोप में कैद हुई 2 आकाशगंगाओं के मिलन की तस्वीर, नासा ने शेयर की तस्वीर

Blog Technology

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी से करीब 681 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर कैन्सर तारामंडल में 3 आकाशगंगाओं के विलय की बेहद खूबसूरत तस्वीर जारी की है। धूल के घने बादलों की वजह से यह तस्वीर उतनी साफ दिखाई नहीं दे रही है। इस खूबसूरत तस्वीर को हबल टेलिस्कोप से ली गई है।

Image/ ESA/ Hubble/ NASA

दोनों आकाशगंगाओं के मिलन से एक शॉक वेव पैदा हो रही है, जिसकी वजह से एक तारे को पैदा करने के लिए वेव उत्पन्न हो रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस तरह पैदा होने वाले तारों का आकार बहुत बड़ा होता है, मगर इनकी जीवन अवधि कम होती है. NASA  ने विलय वाली इन आकाशगंगाओं की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। स्पेस एजेंसी ने कैप्शन दिया, ‘मिल रही हैं न कि हलचल हो रही है.’ । तस्वीर में दो अंडाकार आकार की वस्तुओं को नीले एक्स-रे को छोड़ते हुए देखा जा सकता है, जो आस पास के इलाके को रोशन कर रहे हैं.

हबल टेलिस्कोप क्या है?

यह नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का जॉईंट प्रोजेक्ट है जिसे 1990 में स्पेस में लॉन्च किया गया था। हबल टेलीस्कोप अंतरिक्ष की बहतरीन तस्वीरें कैमरे में कैद कर उन्हें धरती पर भेजता है। जिनमें यूनिवर्स के कई राज खुलते हैं। ये टेलिस्कोप पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से ब्रहमाण्ड की रहस्यमयी घटनाओं को अपने कैमरे कैद कर रहा है।

जेम्स वेब टेलिस्कोप होगा लॉन्च

माना जा रहा है कि जल्द ही हबल टेलिस्कोप की जगह जेम्स वेब टेलिस्कोप लेगा। नासा ने इस नए टेलिस्कोप को लॉन्च किया है। इसके लिए अंतरिक्ष में अभी उपकरण सेट किए जा रहे हैं। अगले कुछ महीनों में जेम्स वेब टेलिस्कोप के काम शुरु कर देने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अगर तस्वीरों की बात करें तो नए टेलिस्कोप की क्वालिटी को बेहतरीन माना जा रहा है। इसका कारण ये है कि जेम्स वेब चीजों को बड़े पैमाने पर इंफ्रारेड में देखेगा। जेम्स वेब के काम शुरु करने के बाद ही इसके सही मायने में फायदे को परखा जा सकता है।

0Shares