शो नागिन में काम करने वाली एक्ट्रेस,मौनी रॉय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक ने कितनी फीस ली, आइये जानते है

Entertainment News

एकता कपूर अपने सीरियल और उसकी कहानियों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। कलर्स पर आने वाला उनका शो नागिन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो को हर बार एक नए सीजन के साथ लॉन्च किया जाता है। जिसमें नागिन के किरदार और कहानी को बदलकर दर्शकों के बीच नए अंदाज में लाया जाता है। एकता कपूर अपने शो को अलग दिखाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। इसके लिए वो अपने शो में ऐसी एक्ट्रेस को लेकर आती हैं जिसे दर्शक देखना चाहते हैं। जाहिर सी बात है अगर ट्रेंडिग एक्ट्रेस को लॉन्च किया जाता है तो फीस भी उतनी ही होती है। सभी सीजन में नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा रहती है इसके साथ ही उनकी फीस को जानने के लिए भी लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। चलिए जानते है नागिन का किरदार निभाने वाली किस एक्ट्रेस ने कितनी फीस ली:

मौनी रॉय

नागिन के दो सीजन में मौनी रॉय ने इच्छाधारी नागिन बनकर लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली है। अर्जुन बिजलानी के साथ मौनी की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद से ही नागिन शो काफी पॉपुलर हुआ। 2 सीजन के बाद मौनी ने इस शो को छोड़ दिया जिसके बाद एकता कपूर ने इस शो को दूसरे एक्ट्रेस के साथ लॉन्च किया। रिपोर्ट के अनुसार मौनी रॉय नागिन में एक दिन के शूटिंग के लिए 1-2 लाख रुपए चार्ज करती थी।

अदा खान

मौनी रॉय के साथ अदा खान ने भी नागिन के पहले सीजन में नागिन का किरदार निभाया था। हालांकि अदा को नागिन के पहले सीजन में निगेटिव किरदार में दिखाया गया था लेकिन दूसरे सीजन में इनके किरदार को पॉजीटिव बना दिया गया था। अदा ने भी अपनी एक्टिंग से शो को काफी टीआरपी दिलाई थी। बता दें अदा के रोल को दर्शकों ने इतना प्यार दिया है कि आने वाले इस सीजन में भी अदा का किरदार शो में दिखाई देगा। नागिन में एक शो के शूटिंग के लिए अदा 70 हजार रुपए करती हैं।

अनीता हसनंदानी

अभिनेत्री अनीता को नागिन के सीजन 3 और 4 में देखा जा चुका है। इस सीजन में अनीता के साथ सुरभी ज्योति औऱ करिश्मा तन्ना भी नजर आई थी। एक एपिसोड की शूटिंग के लिए अनीता को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

सुरभि ज्योति

टीवी सो कुबूल है से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सीजन 3 में नागिन का किरदार निभाया था। हालांकि ये सीजन पहले 2 सीजन की तरह टीआरपी नहीं ला पाया लेकिन दर्शकों ने सुरभि की एक्टिंग को काफी पसंद किया था। रिपोर्ट की माने तो सुरभि एक एपिसोड के लिए 60 हजार फीस लेती थीं।

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना भी नागिन के सीजन 3 में इच्छाधारी नागिन के किरदार में नजर आ चुकी है। इस शो के लिए करिश्मा एक दिन का 50 हजार रुपए फीस चार्ज करती थी।

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान को नागिन के सीजन 5 में देखा गया था। हालांकि हिना नागिन के इस सीजन में केवल 5 ही कर पाई थी। और इसके लिए हिना ने 1.5-2 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।

निया शर्मा

एक्ट्रेस निया शर्मा अपने ड्रेसिंग स्टिल और बेबाक अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। निया ने टीवी इंडस्ट्री में शो जमाई राजा से अपनी अलग पहचान बनाई थी। निया शर्मा ने नागिन के सीजन 4 में काम किया था। एक दिन की शूटिंग के लिए निया 40,000 रुपए फीस चार्ज करती थी।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन के नए सीजन में नागिन की किरदार निभा रही है। बता दें इस बार नागिन शो का बजट सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी एक एपिसोड के 2 लाख रुपए चार्ज करती है।

0Shares