30 हजार रुपए से 60 लाख तक का सफर, उमंग श्रीधर बनी भारत की दमदार बिजनेस वुमन

Blog Business

काफी पुरानी कहावत है जहां चाह है, वहां राह है..अगर  इंसान सिद्दत से अपने सपनों को पूरा करना चाहे तो रास्ता मिल ही जाता है। अपने सपनों को पूरा करने का रास्ता कभी आसान नहीं होता। इस सफर में कई तरहके परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जिसने इसे पार कर लिया वो अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।

आज हम ऐसी ही एक लड़की की कहानी साझा करेंगे जिसने रास्ते में आने वाली हर मुश्किलों को सामने करते हुए अपने सपनों को पूरा किया।

मध्यप्रदेश के भोपाल में रहhने वाली उमंग श्रीधर ने अपने स्टार्टअप कंपनी KhadiGi  शुरुआत की। उमंग ने इस व्यापार की शुरुआत केवल 30 हजार रुपए के साथ की थी और आज उसकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए है। इस स्टार्टअप की शुरुआत में उमंग के पास मात्र 30 हजार रुपए थे जिसे उसने रिस्क लेकर इस व्यापार में लगाया था। उमंग के लिए गए रिस्क ने आज उसके कंपनी को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है।

इस व्यापार को शुरु करने से पहले उमंग ने कपड़ों के बारे में काफी रिसर्च की थी जिसके बाद उसने खादीऔर हैंडलूम के कपड़ों का चयन किया। उसने अपनी कंपनी  का नाम भी KhadiGi रखा जिससे खादी की लोकप्रियता बढ़ सके।

KhadiGi की ऊड़ान

KhadiGi  कंपनी में ग्राहको को हैंडलूम फैब्रिक से लेकर खादी के बने कपड़े और थान भी मिलते हैं। जब भी किसी कंपनी की शुरुआत होती है तो उससे कई लोगों को रोजगार भी मिलता है। उमंग ने अपनी कंपनी की शुरुआत कर कई लोगों को रोजगार का अवसर दिया।इस कंपनी के जरिए मध्य प्रदेश समेत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बुनकरों को भी रोजगार मिला क्योंकि KhadiGI में अलग-अलग राज्यों से कपड़ा मंगवाया जाता है।

KhadiGi बड़ी कंपनियों तक पहुंची

ये कंपनी सिर्फ आम ग्राहकों को ही कपड़े मुहैया नहीं करवाती बल्कि अब कंपनी बड़े बड़े शोरुम और होलसेल मार्केट में भी अपने कपड़े मुहैया करवाती है। यह कंपनी देश के मशहूर डिजाइनर समेत कई दुकानों में अपने कपड़ों का सप्लाई करती है।

लॉकडाउन में बनाए 2 लाख मास्क

कोरोनाकाल में जहां कई कंपनियों मे ताला लग गया। लेकिन KhadiGi ने मार्केट में अपना कब्जा कायम रखा। लॉकडाउन के वक्त कंपनी ने 2 लाख मास्क बनाया और गरीबों में बांट दिया। वहीं कोरोनाकाल में कंपनी ने 50 महिलाओं को रोजगार दिया। एक ओर जहां कंपनियां लोगों को निकाल रही थी वहीं KhadiGi ने उस वक्त लोगों को रोजगार दिया।

इंडिया की टॉप-50 बिजनेस वुमन में शुमार

उमंग श्रीधर ने आज अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उमंग की इस कामयाबी की वजह से साल 2020 में प्रसिद्ध बिजनेस मैगजीन Forbes ने उमंग श्रीधर को अंडर-30 अजीवर्स की लिस्ट में शामिल किया था।

इसके साथ ही उमंग को भारत के टॉप सोशल उद्मियों में से एक माना जाता है। आज उमंग भारत में एक दमदार बिजनेस वुमन का दर्जा हासिल कर चुकी है।

0Shares