क्या सलमान खान ज़रीन खान की मदद करेंगे

Entertainment

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा ही लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं।
उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में कई  सितारों को आगे ले जाने में मदद की है। आज सलमान के वजह से ही कई हीरोइन सफलता के शिखर पर हैं। सलमान ने अपनी फिल्मों में मौका देकर कई हीरोइन को रातों-रात स्टार बना दिया है। पर सलमान की एक हीरोइन ऐसी भी हैं जो अब कंगाली की स्थिति में आ गई हैं।

जरीन खान कंगाली में
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही हर तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे थे। इसके बाद से ही उनके चाहनों वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी। उन्होंने 2010 में सलमान खान की फिल्मी ‘वीर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पर अब जरीन खान कंगाली के स्थिति में आ गई हैं। फिल्मों में अब मौका न मिलने के कारण उनकी स्थिति खराब है।


लोगों ने कहा कटरीना की हमशक्ल
बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्हें लोग कटरीना कैफ की हमशक्ल कहने लगे थे। वीर के बाद ऐसी कोई फ़िल्म उन्हें नही मिली जिससे वह अपनी छाप लोगों तक छोड़ पाती। वीर फिल्म के बाद उन्हें फिल्म ‘रेडी’ में आइटम सांग और फिर फिल्म हाउसफुल 2 में औसत दर्जे का अभिनय करने को मिला। अभी भी उन्हें एक बड़ी हिट की तलाश है जो उन्हें बड़ी अभिनेत्री के रूप में पहचान दिला सके।


सलमान से नही लेना चाहती मदद
जरीन खान का कहना है कि वो सलमान से मदद नही लेना चाहती हैं। पहले भी सलमान ने उनकी बहुत मदद की है। अगर वो ऐसा करती हैं तो सलमान उनकी मदद जरूर करेंगे। उनका कहना है कि आज बॉलीवुड में वो जो भी हैं बस सलमान के वजह से हैं। दरअसल सलमान खान अपनी फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर जरीन खान पर पड़ी थी। सलमान की टीम ने जरीन खान से उनकी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया था बाद में जरीन वीर में दिखी थीं।

0Shares